जीवनशैली
हरे करेले का ज्यूस पिने से दूर हो जायेगीं हजारो बीमारियां, इतने सारे फायदे पहले कभी नही सुने होंगे
करेले का स्वाद कड़वा होता हैं लेकिन इसके फायदे बहुत ही मीठे और अनेक होते हैं, इसमें आयरन, मैग्निशियम, विटामिन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो डायबिटीज, जोड़ों के दर्द और पथरी की समस्या को जल्द ही दूर करने में कामयाबी हासिल करते हैं।
करेले का ज्यूस पिने के फायदे :
* डायबिटीज को कम करने के लिए और कण्ट्रोल में लाने के लिए करेले के ज्यूस के साथ गाजर का रस और शहद पीना चाहिए।
* करेले के ज्यूस में नमक मिलाकर या निम्बू मिलाकर पिने से आपका मोटापा दूर होता हैं यह पेट की सफाई भी करता हैं।
* पथरी की समस्या भी ज्यूस पिने से जल्द ख़त्म होती हैं।
* केरेले में मौजूद आयरन, मैग्निशियम, विटामिन हमारे शरीर को रोगो से लड़ने की शक्ति देते हैं।
* करेले के ज्यूस में शहद और तुलसी के पत्ते मिलाकर पिने से अस्थमा, ब्रोंकाइटिस जैसी बिमारियों से छुटकारा मिलता हैं।