व्यापार

हरे निशान पर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 36,280 पर पहुंचा

लगातार तीन कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद होने के बाद भारतीय शेयर बाजार की बुधवार को मजबूत शुरुआत हुई. सेंसेक्स सुबह 126.01 अंकों की मजबूती के साथ 36,279.63 पर, जबकि निफ्टी 39.15 अंकों की बढ़त के साथ 10,870.55 पर खुला. कारोबार के शुरुआती 1 घंटे में भी सेंसेक्‍स की बढ़त 150 अंक से ज्‍यादा हो गई. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 241.41 अंकों की गिरावट के साथ 36,153.62 पर और निफ्टी 57.40 अंकों की गिरावट के साथ 10,831.40 पर बंद हुआ.बता दें कि सोमवार को सेंसेक्‍स  151 अंक से अधिक टूट गया तो वहीं निफ्टी 10,890 अंक से नीचे बंद हुआ. जबकि बीते सप्‍ताह शुक्रवार को सेंसेक्स 424.61 अंकों की गिरावट के साथ 36,546.48 पर जबकि निफ्टी 125.80 अंक लुढ़क कर 10,943.60 पर बंद हुआ.

हरे निशान पर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 36,280 पर पहुंचा इन शेयरों में रही बढ़त

शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त वाले शेयर आईटीसी, सन फार्मा, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, एचयूएल, वेदांता, रिलायंस, इन्‍फोसिस, वेदांता और बजाज फाइनेंस रहे.वहीं कोटक बैंक, एलएंडटी, यस बैंक, एचसीएल, भारती एयरटेल, एक्‍सिस बैंक, यस बैंक, बजाज ऑटो, एसबीआईएन और मारुति के शेयर लाल निशान पर रहे.

रिजल्‍ट के बाद बढ़े सन फार्मा के शेयर

फार्मा सेक्‍टर की कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के शेयर 2 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. दरअसल, मंगलवार को कंपनी की तिमाही नतीजे आए हैं. दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट चार गुना बढ़कर 1,241.85 करोड़ रुपये हो गया है. इससे पहले के वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट  321.57 करोड़ रुपये था. कंपनी की इनकम इस तिमाही में 7,740.19 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2017-18 की इसी तिमाही में 6,653.23 करोड़ रुपये थी.

रुपया 22 पैसे मजबूत

वहीं बुधवार के कारोबार में रुपये में अच्छी तेजी देखने को मिली. कारोबार की शुरुआत में रुपया 22 पैसे मजबूत होकर 70.48 प्रति डॉलर पर खुला. जबकि मंगलवार को यह 70.70 के भाव पर बंद हुआ था. बता दें कि मंगलवार को रुपये में 47 पैसे की जोरदार बढ़त रही थी.

Related Articles

Back to top button