ज्ञान भंडार
हर्षाली ‘बजरंगी भाईजान’ की असल सितारा : करीना
फिल्म की अभिनेत्री करीना का कहना है कि वास्तव में वह छोटी सी बच्ची ही फिल्म की असली स्टार है। यह छोटी सी बच्ची हर्षाली मल्होत्रा है, जिसकी फिल्म में अहम भूमिका है। करीना उससे खासी प्रभावित हैं और उसकी प्रतिभा देखकर हैरान भी। बकौल करीना, ‘‘हर्षाली अद्भुत है। निर्देशक कबीर खान ने उसके जैसी प्रतिभावान बच्ची को ढूंढकर शानदार काम किया है। वह बहुत अच्छी अभिनेत्री है।’’ करानी ने हर्षाली को ‘खास’ भी बताया। उन्होंने कहा, ‘‘जब हर्षाली दो-तीन घंटे के लिए शूटिंग नहीं करना चाहती थी तो हम शूट नहीं करते थे। बच्चों के साथ शूटिंग करने में मुश्किल होती है। मुझे लगता है कि फिल्म की असल स्टार वही होगी। उसका काम भी अद्भुत है और वह फिल्म का सर्वाधिक महत्वपूर्ण किरदार है।’’ कबीर खान निर्देशित ‘बजरंगी भाईजान’ इस साल ईद पर प्रदर्शित होने वाली है।