ज्ञान भंडार

हर्षाली ‘बजरंगी भाईजान’ की असल सितारा : करीना

harshaali-kareenaफिल्म की अभिनेत्री करीना का कहना है कि वास्तव में वह छोटी सी बच्ची ही फिल्म की असली स्टार है। यह छोटी सी बच्ची हर्षाली मल्होत्रा है, जिसकी फिल्म में अहम भूमिका है। करीना उससे खासी प्रभावित हैं और उसकी प्रतिभा देखकर हैरान भी। बकौल करीना, ‘‘हर्षाली अद्भुत है। निर्देशक कबीर खान ने उसके जैसी प्रतिभावान बच्ची को ढूंढकर शानदार काम किया है। वह बहुत अच्छी अभिनेत्री है।’’ करानी ने हर्षाली को ‘खास’ भी बताया। उन्होंने कहा, ‘‘जब हर्षाली दो-तीन घंटे के लिए शूटिंग नहीं करना चाहती थी तो हम शूट नहीं करते थे। बच्चों के साथ शूटिंग करने में मुश्किल होती है। मुझे लगता है कि फिल्म की असल स्टार वही होगी। उसका काम भी अद्भुत है और वह फिल्म का सर्वाधिक महत्वपूर्ण किरदार है।’’ कबीर खान निर्देशित ‘बजरंगी भाईजान’ इस साल ईद पर प्रदर्शित होने वाली है।

Related Articles

Back to top button