फीचर्ड

हर किसी आंखों में यही सवाल था कि वो रो क्यों रहीं हैं?

rihanaरिहाना के प्रशंसकों के लिए उस वक्त चिंता का विषय हो गया, जब कार्यक्रम के दौरान ही वह स्टेज पर रो पड़ीं. 28 वर्षीय गायिका अवीवा स्टेडियम में अपने ‘एएनटीआई’ वर्ल्ड टूर के दौरान प्रदर्शन कर रही थी. इसी दौरान वह रो पड़ीं.

वह अपना गाना ‘लव द वे यू लाई’ पर प्रदर्शन के दौरान रोने लगी, जिससे चिंतित उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर यह पता लगाने की कोशिश करने लगे की आखिर हुआ क्या था.

 एक चिंतित प्रशंसक ने ट्विटर पर पूछा, “रिहाना आज के संगीत कार्यक्रम में रो क्यों रही थी?”

वहीं दूसरे ने पूछा, “मैंने पहले कभी उसे रोते नहीं देखा. वह क्यों रो रही थी?”

शो के बाद रिहाना ने इंस्टाग्राम के माध्यम से कहा कि वह ‘धन्य’ हैं कि उनके इतने प्रशंसक हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि वह खुद नहीं जानती कि क्यों रो रही थी.

उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए काफी भावनात्मक शो था. मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मेरे पास नेवी जैसी टीम है. मैं आप सबकी आभारी हूं.”

Related Articles

Back to top button