ज्ञान भंडार

हर घर में शौचालय बनवाना सरपंचों के लिए बन गया सिरदर्द

ct_rpr_534_21may_bite_sarpanch_pareshan_krishan_kumar_sainiएजेंसी/ छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के सरपंच इन दिनों काफी परेशान हैं. स्वच्छता अभियान के तहत अपनी पंचायत के हर घर में शौचालय बनवाना सरपंचों के लिए सिरदर्द बन गया है. सरपंचों ने पहले तो साहूकारों से उधार लेकर लोगों के घरों में शौचालय बनवा दिए और अब उनका भुगतान करने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. हालात इतने खराब हो गए हैं कि कुछ सरपंचों ने तो साहूकारों के तकादे से परेशान होकर पंचायत कार्यालय में बैठना तक बंद कर दिया है. स्थानीय विधायक और संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी खुद कई ऐसे सरपंचों से मिल चुके हैं जिन्हें कई महीनों से भुगतान नहीं हुआ है. उनका मानना है कि समय पर भुगतान नहीं होने से पर बुरा असर पड़ रहा है. महीनों बाद भी भुगतान नहीं होने के डर से कुछ सरपंचों ने स्वच्छता अभियान से अपने हाथ खींच लिए हैं. गोवर्धन मांझी इस पूरे मामले में जिला पंचायत की लपारवाही बता रहे हैं. हालांकि जिला पंचायत के अधिकारी कुछ नियम कानूनों का हवाला देकर अपनी लापरवाही से इनकार कर रहे हैं.

 

Related Articles

Back to top button