लखनऊ

हर बच्चे को फोटो सहित स्वास्थ्य कार्ड मिले: जावेद उस्मानी

maniलखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के क्रियान्वयन के  लिए सभी मण्डलायुकतों एवं जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये जायें तथा कक्षा एक से 12 तक की राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के 19 वर्ष तक के बच्चों को फोटोयुक्त स्वास्थ्य कार्ड उपलव्ध कराया जाये। श्री उस्मानी ने इस सिलसिले में एक बैठक की अध्यक्षता की करते हुए कहा कि इन बच्चों को केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार लाभान्वित किया जाये तथा उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रस्ताव भेजा जाये। यह ध्यान रखा जाये कि बच्चों को खाने के लिए दी जाने वाली दवाओं का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पडे़। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में मासिक स्वास्थ्य एवं पोषण सत्र आयोजित किये जाएं जिससे बच्चों को जागरुक किया जा सके। उन्होंने कहा कि मिड डे मील के स्थानीय नोडल अधिकारियों को यह देखना होगा कि बच्चों को खाने के समय या बाद में ही आईएफए की गोली खिलायी जाये जिससे दुष्प्रभाव की आशंका कम हो जाये ।

Related Articles

Back to top button