अन्तर्राष्ट्रीय

हर बार लॉगइन करने पर नया कोड देगी याहू

yahooवॉशिंग्टन : जल्द ही याहू के यूजर्स को पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि उन्हें हर बार लॉगइन करने पर कंपनी नया कोड देगी। इससे यूजर्स का अकाउंट ज्यादा सुरक्षित भी हो जाएगा। कंपनी ने ईमेल को कूट भाषा में करने की भी घोषणा की है। याहू के मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी एलेक्स स्टेमस के मुताबिक कंपनी पारंपरिक पासवर्ड को खत्म करना चाहती है। ऑन डिमांड पासवर्ड इस दिशा में पहला कदम है। इस सुविधा के बाद यूजर्स को हर बार उनके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए नया पासवर्ड मिलेगा। इस साल के अंत तक दुनिया भर के याहू यूजर्स के लिए यह सेवा शुरू हो जाएगी। इस सुविधा के लिए सबसे पहले मूल पासवर्ड के जरिए अकाउंट खोलना होगा। इसके बाद सेटिंग में जाकर ऑनडिमांड पासवर्ड को सक्रिय करना होगा। इसमें यूजर को अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा। इसके बाद जब आप याहू अकाउंट खोलेंगे तो वहां पासवर्ड की जगह एक बटन ‘सेंड मॉय पासवर्ड’ होगा। इस बटन को क्लिक करते ही कंपनी चार अक्षरों वाला पासवर्ड मोबाइल पर भेज देगी।

Related Articles

Back to top button