राष्ट्रीय

हर मदरसे में नहीं पनप रहा आतंकवाद: नकवी

mukhtar-abbas-naqviगुमला. झारखंड केंद्रीय राज्य अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि हर मदरसे में आतंकवाद नहीं पनप रहा है. हालांकि उन्‍होंने मदरसों में आधुनिक शिक्षा देने की बात कही. नकवी सोमवार को रांची में झारखंड के बच्‍चों की मसले पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

नकवी ने आमिर खान मसले पर कहा कि उन्होंने कभी भी देश की सेवा नहीं की थी. वे पर्दे पर जनकल्याण के जो भी संदेश दे रहे थे, वे विज्ञापन एजेंसी के साथ हुए अनुबंध के कारण थे. अब यह अनुबंध खत्म हो गया है.

आतंकवाद मसले पर उन्होंने कहा कि यह विश्व की समस्या बन गयी है, लेकिन हमें खुशी है कि अलकायदा या आईएस जैसे संगठन न तो कभी देश में अपनी जड़ जमा पाए न कभी जमा पाएंगे.

अयोध्‍या में राममंदिर बनाए जाने के सवाल पर नकवी ने कहा कि यह मसला आपसी बातचीत या कोर्ट के फैसले के बाद सही हल हो पाएगा.

Related Articles

Back to top button