हर महीने के लिए ख़ास व्यंजन
एजेंसी/ क्या आप जानते है कि हर महीने में एक स्पेशल खान होता है जिसे खाने से उस महीने आपका स्वस्थ अच्छा रहता है. तो आइये जाने इन 12 महीनो में आपको क्या क्या खान चाहिए.
1. चैत में गुड बिलकुल नहीं खाना, नीम की पत्ती /फल, फूल खूब चबाना.
2. बैसाख में नया तेल नहीं खाना, चावल खूब खाएं.
3. जेठ में दोपहर में चलना मना है, दोपहर में सोना जरुरी है.
4. आषाढ़ में पका बेल खाना मना है, घर की मरम्मत जरूरी है.
5. सावन में साग खाना मना है, हर्रे खाना जरूरी है.
6. भादो मे दही मत खाना, चना खाना जरुरी है.
7. कुवार में करेला मना है, गुड खाना जरुरी है.
8. कार्तिक में जमीन पर सोना मना है, मूली खाना जरूरी है.
9. अगहन में जीरा नहीं खाना, तेल खाना जरुरी है.
10. पूस में धनिया नहीं खाना, दूध पीना जरूरी है.
11. माघ में मिश्री मत खाना, खिचड़ी खाना जरुरी है.
12. फागुन में चना मत खाना, प्रातः स्नान और नाश्ता जरुरी है.