अजब-गजब
हर लड़का शामिल होना चाहता है इस पार्टी में, यहाँ होती हैं अय्याशी की सारी पारदें, मजे लूटने आते हैं दुनिया के अमीरजादे

पार्टी करना किसे पसंद नहीं होता। हर युवा में पार्टी का खुमार रहता है और चाहते हैं अपने दोस्तों के साथ जी भर पार्टी करें, उनके साथ नाचे गाएं और युवा होने का कुछ फायदा भी उठा लिया जाये। ऐसा ही कुछ सोच कर लड़के और लड़कियां पार्टी करते हैं और जमकर इसका मजा लूटते हैं। आज हम आपको ऐसी पार्टी के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको सब कुछ अनलिमिटेड मिलेगा। 

जी हां, इस पार्टी में शराब, ड्रग्स, नाच गाना और सेक्स सब अमलीमिटेड मिलता है। जहां यह पार्टी होती है वह एक अज्ञात टापू है। इसके बारे में आपने शायद ही पहले कभी सुना होगा। हम इस टापू का जिक्र इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि यह दुनिया का सबसे चर्चित अय्याशी का अड्डा बनता जा रहा है। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि इस टापू को ‘सेक्स आइलैंड’ के नाम से जाना जाने लगा है। वैसे इसकी असल पहचान कैरिबियाई आइलैंड के रूप में की जाती है।
अय्याशी का अड्डा बने इस टापू पर चुनिंदा पुरुषों के लिए काफी संख्या में सेक्स वर्कर मौजूद हैं। अभी इस टापू पर भयंकर अय्याशी चल रही है, जिसके बारे में किसी सरकार को कोई खबर ही नहीं है। गौरतलब हो यह अज्ञात टापू ‘कैरिबियाई आइलैंड’ के नाम से जाना जाता है। यहां चुनिंदा लोग ही अय्याशी लूटने आते हैं। फिलहाल, इस आइलैंड पर होने वाली पार्टियों में दुनिया के बेहद अमीर लोग हिस्सा ले रहे हैं। यहां होने वाली पार्टी को नाम दिया गया है ‘सेक्स आइलैंड पार्टी’।
सेक्स वर्कर के अलावा इस आयलैंड पर शराब और ड्रग मौजूद है। कहा जा रहा है कि इन तीनों ही चीजों की यहां कोई लिमिट नहीं है। यहां सबकुछ अनलिमिटेड बताया जा रहा है। यहां पर होने वाली पार्टी का क्रेज ऐसा है कि अमीरजादे पार्टी कैंसल होने पर एक्स्ट्रा 6 लाख रुपये देकर पार्टी अरेंज कराने की डिमांड करते हैं।
दरअसल, यहां आने वाले क्लाइंट चाहते हैं कि पार्टी पूरे हफ्ते चलती रहे। इस चक्कर में कई लोग तो ऐसे भी हैं जो 48 घंटे तक सोते नहीं हैं और पार्टी करते हैं। इसके अलावा लोगों के मनोरंजन के लिए यहां पॉप स्टार भी मौजूद हैं।
शुरुआत में पार्टी में शामिल होने की कीमत 2.6 लाख रुपए तय की गई थी। इस पार्टी का नियम ये है कि यहां आने वाला क्लाइंट करीब 16 लड़कियों के साथ संबंध बना सकता है। इसके लिए उन्हें 6 लाख रुपए खर्च करने पड़ते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘सेक्स आइलैंड’ में अय्याशी करने वाले हर पुरुष के लिए स्पेशली सेक्स वर्कर अवेलेबल है। गुड गर्ल्स नामक कंपनी ने यहां होने वाली पार्टी को आयोजित कराने का ठेका ले रखा है। यहां आने वाले लोगों को ये कंपनी दो कॉल गर्ल मुहैया कराती हैं जो पूरे 24 घंटे तक उनके साथ रहती हैं।
बता दें कोलंबिया की कंपनी ने जब यहां होने वाली पार्टी के प्रोमो के तौर पर एक इरोटिक वीडियो अपलोड किया था जो यूट्यूब ने उसे हटा दिया था। इस कंपनी ने वीडियो को एक एड के बतौर जारी किया था लेकिन यूट्यूब ने उसे अश्लील कंटेट मानते हुए बैन कर दिया।