अजब-गजब
हर वक्त 11 स्मार्टफोन लेकर चलाते हैं ये दादा जी, वजह जानकर पकड़ लेंगे अपना माथा

वीडियो गेम की लत एक बार लग जाए तो उससे पीछा छुड़ाना मुश्किल है। बच्चों को तो डांट-डपट कर फिर भी सुधारा जा सकता है। मगर बुजुर्गों को कोई कैसे समझाए! ताइवान के ये दादा जी अपनी इस लत की वजह से चर्चा में हैं।

ताइवान की राजधानी ताइपे में रहने वाले चेन सैन युआन जब भी घर से बाहर निकलते हैं, अपने साथ एक या दो नहीं बल्कि 11 स्मार्टफोन्स लेकर निकलते हैं। वह बकायदा अपनी साइकिल पर इसे अटैच करते हैं और चार्जर भी साथ रखते हैं।
युआन इतने सारे फोन पर पोकेमॉन गो खेलते हैं। इस खेल में खिलाड़ियों को पोकेमॉन पकड़ने होते हैं। इस खेल के प्रति इनकी दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि कई दफा यह खेल के चक्कर में रातभर घर से बाहर रहते हैं और सुबह 4 बजे घर पहुंचते हैं।
युआन का कहना है कि दो साल पहले उनके पोते ने उन्हें यह वीडियो गेम खेलना सिखाया था। उन्होंने कहा वह इस गेम पर इसलिए अपना ध्यान केंद्रित करते हैं ताकि वह भूलने की बीमारी अलजाइमर के शिकार ना हो जाएं।
सबसे हैरानी वाली बात यह है कि पोकेमॉन गो खेलने के शौक की वजह से महीने में 1,165 यूरो यानी करीब 92 हजार रुपये खर्च हो जाते हैं। यही नहीं, वेबसाइट ‘मेट्रो यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार अब वह अपने स्मार्टफोन के ‘जखीरे’ को 11 से बढ़ाकर 15 तक करना चाहते हैं।