![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/register.jpg)
हर वर्ग के कर्मचारियों का पंजीकरण आवश्यक
इलाहाबाद: उत्तर मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक अरुण मलिक की अध्यक्षता एवं क्षेत्रीय आयुक्त, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन मंत्री राखी चतुर्वेदी की उपस्थिती में उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय में कर्मचारी भविष्य निधि पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुये अपर महाप्रबंधक ने कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान ईपीएफओ द्वारा उनकी वेबसाइट को अधिक बेहतर एवं यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। इससे की उपयोगकर्ताओं को बड़ी ही सुलभता से सारी जानकरी उपलब्ध हो जाती है। इस अवसर पर बोलते हुये मलिक ने कहा कि भारतीय रेल एक विशाल संगठन के रूप में कार्य कर रहा है, और इस विशाल संगठन में बहुत से कार्य कांट्रैक्टरों द्वारा कराया जाता है।
प्राय: यह देखने में आया है कि कांट्रैक्टरों द्वारा पी.एफ कोड नहीं लिया जाता है,और न ही उनके अधीन कार्यरत संविदा श्रमिकों का कर्मचारी भविष्य निधि खाता खुलवाया जाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह बैठक ईपीएफ से जुडे विभिन्न मुद्दों जैसे प्रिंसिपल इम्पलायर का निर्धारण आदि विषयों का समाधान हो सकेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति एवं उसके परिवार के भविष्य की सुरक्षा उसके नियोक्ता का सामाजिक दायित्व है। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये क्षेत्रीय आयुक्त, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन मंत्री राखी चतुर्वेदी ने कहा कि कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिये हर वर्ग के कर्मचारियों का पंजिकरण भविष्य निधि के लिये अवश्य होना चाहिये। इस अवसर पर ईपीएफ के आवश्यकता पर बल देते हुये उन्होंने ईपीएफओ के विभिन्न स्कीमों पर भी चर्चा की। श्रीमती चतुर्वेदी ने अपर महाप्रबंधक को आश्वासन दिया कि कर्मचारी भविष्य निधि के कार्यक्रम को क्रियान्वित करने में, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा हर प्रकार की सहायता की जायेगी एवं रेल प्रशासन द्वारा दिये गये सुझाओं पर भी विचार किया जायेगा।