दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

हवलदार का बेटा ही करा रहा था प्रधानमंत्री आवास के पास चोरी

नई दिल्ली: लुटियंस दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास के पास अशोका लाइन पुलिस कॉलोनी में हवलदार का बेटा ही चोरी करा रहा था। चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने उसे उसके दो साथियों के साथ दबोच लिया है। आरोपियों की पहचान राहुल शर्मा, श्रवण कुमार भारती और योगेश वर्मा के रूप में हुई है। उनकी निशानदेही पर चोरी के लाखों के जेवरात, दो लैपटॉप व मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि शहरभर में मचा हड़कंप

हवलदार का बेटा ही करा रहा था प्रधानमंत्री आवास के पास चोरीपुलिस के मुताबिक राहुल अशोका लाइन पुलिस कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है। उसके पिता विनय दिल्ली पुलिस में हवलदार हैं। उनकी तैनाती सिक्योरिटी में है। विनय के बड़े भाई भी सब इंस्पेक्टर हैं। उनकी तैनाती पुलिस मुख्यालय में है।

उनकी मां भी दिल्ली पुलिस में एसआइ से सेवानिवृत हुई हैं। विनय के एक रिश्तेदार की तैनाती दिल्ली पुलिस मुख्यालय में एक आला अधिकारी के कार्यालय में है। श्रवण व योगेश गोल मार्केट इलाके में रहते हैं।

पूछताछ में पता चला है कि राहुल साथियों के साथ मिलकर अति सुरक्षित नई दिल्ली जिले में झपटमारी करता था। वह पुलिस कॉलोनी में ही रहता था, इस वजह से उसे पता होता था कि किन पुलिसकर्मियों के घर बंद पड़े हैं।

ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र से गोरखपुर लेकर आया, फिर नशा देकर कर दिया ऐसा

देर रात वह गोल मार्केट से गैस कटर वालों को कॉलोनी के अंदर ले आता था और बंद पड़े फ्लैट के दरवाजे या ताले कटवाकर चोरी कराता था। वारदात के समय राहुल बाहर खड़े होकर आने-जाने वालों पर नजर रखता था।

वह चोरों को फोन से दिशा-निर्देश देता था। सीसीटीवी फुटेज व अन्य जांच के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को तीनों को दबोच लिया। उन्होंने चार जुलाई की रात एक साथ तीन पुलिसकर्मियों सब इंस्पेक्टर दीप शर्मा, हवलदार प्रदीप सिंह उर्फ बिट्टू व एक अन्य महिला पुलिसकर्मी के में चोरी की थी।

दीप शर्मा परिवार के साथ पंजाब गए थे। चोर उनके घर से दो लैपटॉप, नगदी व जेवरात ले गए थे। क्राइम एंड रेलवे में तैनात हवलदार प्रदीप सिंह एलटीसी टूर पर परिवार के साथ गंगटोक गए थे। चोरों ने उनके घर से पांच लाख के जेवर व लाखों की नगदी पर हाथ साफ किया था।

 

Related Articles

Back to top button