अन्तर्राष्ट्रीय

हवाईअड्डे पर 45 किलो सोने के साथ तीन मलेशियाई अधिकारी गिरफ्तार

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
gold_1438149877ढाका : बांग्लादेश के सीमा शुल्क अधिकारियों ने 45 किलोग्राम सोने के साथ यहां के हवाईअड्डे पर तीन मलेशियाई अधिकारियों को गिरफ्तार किया।आव्रजन सहायक आयुक्त मोहम्मद शाहीदुज्जमां ने कहा कि तीनों कल ढाका में मलेशियाई एयरलाइंस के विमान से उतरे और सुरक्षा तलाशी के दौरान उनके पास से 45 किलोग्राम सोना बरामद किया गया।जानकारी के अनुसार अधिकारी ने कहा, ‘‘जब्त 45 किलो सोने की अनुमानित कीमत करीब 27 करोड़ टका है। तीनों मलेशियाई नागरिकों ने कहा कि वे केवल वाहक थे।’’ तीनों की पहचान 38 साल के एच बी खोंग, 41 साल के जे बी हारूण और 21 साल के मोहम्मद ए बी सलिहिन के रूप में हुई है।

Related Articles

Back to top button