हवाईअड्डों पर होगा उच्च प्रौद्योगिकी बॉडी स्कैनर
लंदन। हवाईअड्डे पर सुरक्षा जांच की पंक्ति में अब आप खुद को अधिक सहज महसूस कर पाएंगे। शोधकर्ताओं ने टेराहटर््ज (टीएचजेड) प्रौद्योगिकी को ज्यादा सटीक और सीधे तरीके से उपयोग करने का तरीका खोजा है जो दूर से भी विस्फोटक पदार्थों का पता लगा सकता है। यह यंत्र हवाईअड्डे जैसी बड़ी जगहों पर बिना फुल बॉडी स्कैन के आने-जाने वालों की जांच कर सकता है। इजरायल के जेरूसलम हिब्रू विश्वविद्यालय के आर. कॉसलॉफ्फ एवं साथियों ने टीएचजेड के सीधे प्रयोग से बेहतर और उच्च तकनीक रिमोट सेंसर विकसित किया है। कॉसलॉफ्फ ने कहा ‘‘हमने एक कंप्यूटरीकृत उपकरण का निर्माण किया है और इसके प्रयोग से आरडीएक्स और टीएटीपी जैसे विस्फोटकों की पहचान करने वाला उपकरण विकसित किया है। आरडीएक्स के निर्माण में प्लाटिक का उपयोग किया जाता है और टीएटीपी एक विस्फोटक होता है जो 2००9 में शू बॉम्बर के जूते में पाया गया था।’’ उच्च तकनीक वाला जांच उपकरण वर्तमान समय में दूर से ही विस्फोटक पदार्थों का पता लगाने वाला मजबूत यंत्र माना जा रहा है। यह शोध पत्र एसीएस की शोध पत्रिका जर्नल ऑफ फिजिकल केमेस्ट्री लेटर्स में प्रकाशित हुआ है।