हवाई में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 9 लोगों की मौत
होनोलूलू : ओहाऊ के उत्तरी तट पर शुक्रवार रात 2 इंजन वाले विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में उसमें सवार 9 लोगों की मौत हो गई । हवाई परिवहन विभाग के प्रवक्ता टिम साकाहारा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त किंग एयर के विमान में सवार लोगों में कोई नहीं बच पाया। उन्होंने बताया कि घटना उत्तरी तट पर स्थित हवाईअड्डे डिलिंघम एयरफील्ड के पास हुआ। घटना के बाद हवाई अड्डे के सामने वाला राजमार्ग दोनों ओर से आवाजाही के लिए बंद है। सखारा ने बताया कि विमान कहा से आ रहा था, कहा जा रहा था सहित अन्य जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। अधिकारियों ने बताया कि पहले विमान में 6 लोगों के सवार होने की जानकारी दी गई थी। दूसरी ओर न्यू हैम्पशर में एक सड़क हादसे में ट्रक और कई मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर होने की घटना में सात लोगों की मौत हो गई। सखारा ने विमान दुर्घटना के कारणों में जानकारी नहीं होने की बात कही। उन्होंने कहा कि अभी तक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता नहीं चल सका है। अभी यह भी नहीं पता चला है कि विमान लैंड करते वक्त या फिर टेक ऑफ होते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, इसकी भी जानकारी नहीं मिली है।