अन्तर्राष्ट्रीय

हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट के वित्त प्रमुख के मारे जाने की पुष्टि : अमेरिका

libya-air-strike_650x400_41427743044वाशिंगटन: अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि पिछले महीने हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट का वित्त प्रमुख मारा गया। अमेरिका सेना के प्रवक्ता कर्नल स्टीव वारेन ने बगदाद से वीडियो क्रांफ्रेंस में बताया कि नवंबर के आखिर में अबू सालेह मारा गया। उन्होंने सालेह को इस समूह के वित्तीय नेटवर्क का ‘एक वरिष्ठतम और अनुभवी सदस्य’ करार दिया।

आईएस विरोधी लड़ाई के लिए अमेरिकी सरकार के दूत ब्रेट मैकगर्क ने ट्विटर पर जानकारी दी कि अबू सालेह अपने दो साथियों के साथ मारा गया। उन्होंने उसे समूह का ‘वित्त मंत्री’ बताया। अबू सालेह का असल नाम मुवाफक मुस्तफा मुहम्मद अल करमुश है। 42 वर्षीय इस इराकी का यह नाम अमेरिकी विदेश मंत्रालय की सूची में है।

वारेन ने कहा, ‘उसका और साथियों का मारा जाना इस संगठन के भीतर वित्त का इंतजाम करने के ज्ञान और प्रतिभा का अंत है।’ सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इस हवाई हमले में आईएस की वित्त व्यवस्था से जुड़े दो और व्यक्ति मारे गए हैं। इन दोनों की पहचान अबू मरियम और अबू वकमान अल-ट्यूनिस के रूप में की गई है।

Related Articles

Back to top button