अद्धयात्म
हस्तरेखा: ऐसी रेखाओं वाले होते हैं लीडर और तेज दिमाग के धनी

हस्तरेखा ज्योतिष में हमारे हथेली में कुछ ऐसी रेखाएं होती है जिनसे ये मालूम होता है कि व्यक्ति का स्वभाव कैसा होता है और उसके जीवन में उतार और चढ़ाव कैसा रहेगा।हमारे हथेलियों में मुख्य रूप से तीन रेखाएं होती हैं जीवन रेखा ,ह्रदय रेखा और मस्तिष्क रेखा। मस्तिष्क रेखा सोचने की क्षमता और तेज दिमाग के बारें में बताती है। आइए जानते है कि मस्तिष्क रेखा का तेज दिमाग से क्या संबंध होता है।

अगर हथेली में मस्तिष्क रेखा एक किनारे से जीवनरेखा से लगभग सटी हुई आगे बढ़ती है यानि इन दोनो रेखाओं के बीच अंतर को साफ तौर पर देखा जा सके तो ऐसे लोग तेज दिमाग वाले होते हैं।
मस्तिष्क रेखा लंबी हो तो वह अपने गुरु और शुक्र पर्वत के बीच के स्थान से निकल रही हो और एकदम सीधी चलती हुई हथेली के सिरे तक पहुंच रही हो तो ऐसे लोग अपने लक्ष्य और अपनी सोच में बिल्कुल साफ होते हैं यानि कन्फ्युजन नहीं रखते हैं।
जिन लोगों की हथेली में मस्तिष्क रेखा और ह्रदय रेखा के बीच का फासला काफी होता है ऐसे लोगो की बुद्धि काफी तेज होती है और उनके अंदर नेतृत्व की क्षमता रहती है।
अगर मस्तिष्क रेखा सीधी ना रहकर ह्रदय रेखा की तरफ जा रही हो तो ऐसे लोग बिजनेस की दुनिया के बादशाह होते हैं।