अन्तर्राष्ट्रीय
हांगकांग पुलिस ने मुख्यालय पर किए गए प्रदर्शन अवैध और तर्कहीन माने…
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/06/Annotation-2019-06-22-130838.png)
हांगकांग: हांगकांग पुलिस ने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों की ओर से उनके मुख्यालयों का घेराव किये जाने को “अवैध और तर्कहीन” करार दिया है. पुलिस ने एक बयान में कहा, “पुलिस ने पुलिस मुख्यालय के बाहर जमा हुए प्रदर्शनकारियों के प्रति हद से ज्यादा सहनशीलता दिखाई है, लेकिन उनका प्रदर्शन करने तरीका अवैध, तर्कहीन और अनुचित है.”
अवैध गतिविधियों पर रखी जा रही है नजर
बयान में कहा गया है कि पुलिस इन अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए है. दरअसल, हांगकांग में शुक्रवार को सरकार के विवादित प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ सैंकड़ों प्रदर्शनकारी पुलिस मुख्यालय समेत मुख्य सरकारी परिसरों में जमा हो गए थे और चीन समर्थित हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लैम के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.