जीवनशैली

हांगकांग बना भारतीयों की पसंद

hongहांगकांग । हांगकांग आने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में जहां पांच फीसदी वृद्धि हुई है वहीं दुनिया भर से आने वाले कुल सैलानियों की संख्या भी 11.7 फीसदी बढ़ी है। हांगकांग पर्यटन बोर्ड (एचकेटीबी) द्वारा हाल में घोषित आंकड़ों के मुताबिक हांगकांग 2०13 में दुनिया के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रखने में सफल रहा। वर्ष 2०13 में हांगकांग आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़कर 1 43 ०० ००० हो गई जो साल-दर-साल आधार पर 11.7 फीसदी की वृद्धि है। इस दौरान भारतीय यात्रियों की संख्या 4 14 158 से पांच फीसदी बढ़कर 4 34 648 हो गई। यह बढ़ोतरी 3.4 फीसदी शॉर्ट-हॉल आगमन और 5.8 फीसदी ओवरनाइट आगमन के चलते दर्ज की गई। भारत रूस वियतनाम और जीसीसी देशों सहित नए और उभरते बाजारों से लगातार बढ़ते सैलानियों के आने से भी 2०13 में हांगकांग के पर्यटन को बढ़ावा मिला। 2०12 के मुकाबले 2०13 में इन बाजार से आने वाले सैलानियों की संख्या में हुई वृद्धि आठ फीसदी से ज्यादा रही। हांगकांग पर्यटन बोर्ड (एचकेटीबी) के कार्यकारी निर्देशक एंथोनी लाऊ ने कहा ‘‘हाल ही में एचकेटीबी ने नए बाजार विकसित करने और मौजूदा बाजार को मजबूत करने के लिए आर्थिक निवेश बढ़ाया है।’’ उन्होंने कहा कि 2०14 में एचकेटीबी अपने निरंतर विकास को बनाए रखने के लिए भारत सहित नए बाजारों में भारी प्रचार अभियान जारी रखेगा। एचकेटीबी हांगकांग के महानगरीय जीवन शैली और सांस्कृतिक विविधता दशार्ने के लिए प्रचार गतिविधियों को प्रारम्भ करेगी। इसके इलावा एचकेटीबी मकाओ और शेन्जेन बहु-गंतव्य यात्रा और क्रूज पर्यटन की उन्नति के लिए क्रूज लाइनों के साथ भागीदारी को भी बढ़ावा देगी। वर्ष 2०13-14 में एचकेटीबी ने भारत के लिए दिलचस्प प्रचार अभियान शुरू किया। अभियान के पहले भाग में एचकेटीबी ने मशहूर और लोकप्रिय भारतीय लेखक दुर्जोय दत्ता को उपन्यास ‘होल्ड माय हैण्ड’ लिखने के लिए आमंत्रित किया। अभियान के दूसरे भाग में एचकेटीबी ने प्रसिद्ध फिल्म स्कूल ‘विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल संस्थान’ के साथ मिलकर ‘होल्ड माय हैण्ड’ उपन्यास को शॉर्ट-फिल्म का रूप दिया। साहित्य और सिनेमा को जोड़ कर यह अभियान भारत में अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय पर्यटन बोर्ड द्वारा एक अनूठा प्रचार अभियान साबित हुआ।

Related Articles

Back to top button