ज्ञान भंडार
हाइपरलूप के जरिए 70 मिनट में दिल्ली से मुंबई की यात्रा!
दिल्ली से मुंबई की यात्रा सिर्फ 70 मिनट में या चेन्नई से मुंबई 60 मिनट में.. चुनाव आपको करना है। मंगलवार को दिल्ली आए लॉस एंजिल्स स्थित एक स्टार्टअप के सीनियर एक्जीक्यूटिव ने कहा, ‘हाइपरलूप आपको एक शहर से दूसरे शहर ले जाने में बहुत कम समय लेगा और यह किसी भी मौजूदा ट्रेन या फ्लाइट से तेज हैं और सस्ता भी है।’
साल 2013 में टेस्ला मोटर्स के सीआईओ और सहसंस्थापक एलोन मस्क ने इसका प्रस्ताव रखा था। हाइपरलूप कॉन्सेप्ट हाईस्पीड ट्रेनों का विकल्प है, जिसके जरिए माल या यात्री को एक स्थान से दूसरे स्थान तक कम दबाव वाले स्टील ट्यूब के माध्यम से ले जाता है।
हालांकि भारत में हाइपरलूप वन (यह कंपनी एलोन मस्क से जुड़ी नहीं है, क्योंकि मस्क चाहते थे कि उनका कॉन्सेप्ट ओपन सोर्स प्रोजेक्ट हो) के लिए अपने स्टील ट्यूब्स बनाने में अच्छा खासा समय लगेगा। इस स्टॉर्ट अप की एक टॉप लेवल टीम फंड जुटाने और नई प्रतिभाओं को ढूंढ़ने के लिए भारत आई है।
हाइपरलूप वन में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (ग्लोबल फील्ड ऑपरेशंस) निक अर्ले ने कहा, ‘हम अपनी सीरीज सी की फंडिंग के लिए करोड़ों डॉलर जुटाने की प्रक्रिया में हैं।’
उन्होंने कहा, ‘अपने ग्लोबल चैलेंज के लिए हमें भारत से बड़ी संख्या में आवेदन (कंपनियां, तकनीक में दिलचस्पी रखने वाले संस्थान) मिले हैं। इसके साथ ही हम सरकारी संस्थानों से भी मिलने की योजना में हैं और इस तकनीक को चलाने के लिए नियम कायदे बनाने में सभी संभव मदद करेंगे।’