ज्ञान भंडार
हाईकोर्ट के जज की नवजात पोती की मौत, डॉक्टर पर प्राथमिकी दर्ज


प्राथमिकी में आरोप है कि नवजात की बीमारी के संबंध में डॉ. राकेश ने सही जानकारी नहीं दी और सिर्फ पैसा मांगते रहे। पैसे लेने के बाद डॉ. राकेश ने नवजात की स्थिति नाजुक बताते हुए रानी चिल्ड्रन अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन नवजात को लेकर रानी चिल्ड्रन अस्पताल पहुंचे, पर उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और कहा कि जांच में अगर डॉक्टर दोषी पाए गए, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।