राज्य
हाईकोर्ट के जज को व्हाट्सएप मैसेज, नहीं रहना ट्रक ड्राईवर के साथ
बाल विवाह को रोकने के लिए सरकार की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहें है लेकिन यह कुरीति अभी भी समाज को जकड़े हुए है। लेकिन जोधपुर के नांदड़ी की रहने वाली मीनाक्षी विश्वनोई का एक कदम शायद समाज की दिशा बदल दे। मीनाक्षी ने अपने बाल विवाह के खिलाफ न्याय की गुहार करते हुए जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास को व्हाट्सएप पर मैसेज कर मदद की गुहार की है। मैसेज में मीनाक्षी ने बताया है कि जब सात साल की थी तब उसका विवाह विष्णु की ढाणी निवासी भूताराम के साथ कर दिया गया था।
लेकिन अब मीनाक्षी बीएएड कर रही है और शिक्षिका बनना चाहती है। जबकि भूताराम ट्रक ड्राईवर है। लेकिन भूताराम अब मीनाक्षी के घरवालों पर गौना करने का दबाव बना रहा है। मीनाक्षी ने अपना बाल विवाह निरस्त कराने के लिए हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीश गोपाल कृष्ण व्यास से मदद मांगी है। जस्टिस व्यास ने भी मीनाक्षी की मदद के लिए रविवार को ही विधिक सेवा प्राधिकरण का दफ्तर खुलवाकर मीनाक्षी के लिए कानूनी सहायता प्रारंभ करवा दी है। अब सोमवार को विवाह को निरस्त करने के लिए प्रार्थना पत्र दायर होगा।
समाज के दबाव में किया
मीनाक्षी ने जस्टिस व्यास को भेजे मैसेज में बताया है कि उसके पिता सेना से रिटायर है। उन्होंने उसका बाल विवाह समाज के दबाव में आकर किया है। वही जस्टिस ने पुलिस प्रशासन को मीनाक्षी को उचित सुरक्षा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए है।