लखनऊस्पोर्ट्स

हाईकोर्ट ने भारतीय पुरूष हैंडबॉल टीम को एशियाड में भेजने का दिया आदेश


टीम में शामिल खिलाड़ियों में दौड़ी खुशी की लहर
लखनऊ : फैजाबाद में चल रहे भारतीय पुरूष हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर में शामिल खिलाड़ियों के चेहरे बुधवार को उस समय खिल गए जब उन्हें पता चला कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को आदेश दिया है कि जकार्ता में होने वाले एशियाड के लिए चयनित भारतीय पुरूष हैंडबॉल टीम को एशियाड के लिए घोषित भारतीय दल में शामिल करें। यह आदेश न्यायालय ने हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर दिया है।

इस निर्णय के बाद हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की चेयरमैन अलका दास, महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय व अन्य पदाधिकारियों ने वरिष्ठ एडवोकेट श्री अखिलेश कालरा, वरिष्ठ एडवोकेट आलोक सरन और एडवोकेट अविनाश चंद्रा का आभार व्यक्त किया कि उनकी जिरह की वजह से भारतीय पुरूष हैंडबॉल टीम को एशियाड में जाने की राह खुली है। इस निर्णय के बाद कैंप में शामिल खिलाड़ियों ने मिठाईयां बांटकर व एक-दूसरे को खिलाकर खुशियां जाहिर की।

Related Articles

Back to top button