राष्ट्रीय
हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से पूछा, क्या मुंबई में ऑड-ईवन पॉलिसी लागू करना संभव है…

बांबे हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर महाराष्ट्र सरकार से पूछा है, कि क्या दिल्ली की तर्ज़ पर मुंबई में भी ऑड-ईवन पॉलिसी लागू की जा सकती है? कोर्ट ने सरकार से 2 हफ्ते में इसका जवाब मांगा है।
सरकार द्वारा जवाब दाखिल करने के बाद इस जनहित याचिका पर आगे की सुनवाई होगी। गौरतलब है कि मुंबई शहर में प्रदूषण का हवाला देते हुए शादाब पटेल ने गुरुवार को बांबे हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। कोर्ट ने शुक्रवार को इसे स्वीकार करते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया है।
याचिका में कहा गया है कि भले ही मुंबई में दिल्ली की तुलना में गाड़ियां कम हों, लेकिन ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या यहां भी है, इसलिए दिल्ली की ही तर्ज पर यहां भी ऑड-ईवन फॉर्मूले को लागू करने की जरूरत है।