हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मजदूर की मौत
लखनऊ: राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर को एक मजदूर झुलस गया। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से गुस्साएं परिजनों ने मकान मालिक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पुलिस के मुताबिक, मलिहाबाद के कुंडरा खुर्द गांव निवासी मजदूर इंद्रपाल रावत (45) पड़ोस के राजगीर घनश्याम के साथ दुबग्गा में यासमीन पत्नी अजीज का घर बनाने में मजदूरी कर रहे थे। सुबह जब इंद्रपाल छत पर काम कर रहा था। अचानक घर के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इससे तेज धमाके के साथ वह गंभीर रूप से झुलस गया। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन अन्य मजदूरों ने घटना की जानकारी मकान मालिक को दी। इसके बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मकान मालिक ने इंद्रपाल का शव को उसके घर भेज दिया। इंद्रपाल की मौत की खबर जब परिजनों को हुई तो उसके घर में कोहराम मच गया। मृतक के बेटे रंजीत ने बताया, कि मकान मालिक ने ही घटना कोई जानकारी दी ना कोई भी जिम्मेदार उनके घर ही पहुंचा। सिर्फ एक वाहन से इंद्रपाल का शव घर भिजवा दिया। परिजनों ने मकान मालिक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।