![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/11/loot-fire3.jpg)
रामपुर/धमोरा। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बेखौफ लुटेरों ने सर्राफ पिता-पुत्र से सोने-चांदी से भरा बैग लूट लिया। बैग में करीब दो सौ ग्राम सोने और पंद्रह किलो चांदी के जेवर के साथ कुछ नगदी भी थी। बदमाशों ने बैग लूटने से पहले फायर भी किया लेकिन वह मिस हो गया। इसके बाद सर्राफ के बेटे को चाकू मारकर घायल कर दिया। बैग लूटने के बाद बदमाश सर्राफ की बाइक लेकर रामपुर की ओर फरार हो गए। सर्राफा पिता-पुत्र किसी तरह शहजादनगर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके साथ 12 लाख की लूट हुई है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ज्वालानगर रफत कालोनी निवासी प्रमोद रस्तोगी सर्राफ हैं। उनकी शहजादनगर में श्री गणेश ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। रोजाना वह अपने बेटे सनी के साथ बाइक से शहजादनगर जाते हैं। रोजमर्रा की तरह रविवार की शाम दुकान बंद करने के बाद प्रमोद और सनी रस्तोगी बाइक से वापस घर आ रहे थे।
बताते हैं कि शहजादनगर फ्लाईओवर से उतरते ही पीछे से आ रहे बाइक सवार दो नकाबपोश लुटेरों ने ओवरटेक कर बाइक रोकने की कोशिश की। आरोप है कि जब उन्होंने बाइक नहीं रोकी तो एक बदमाश ने फायर कर दिया। हालांकि फायर मिस हो गया। तमंचा देखकर सर्राफ ने बाइक रोक ली। आरोप है कि उतरते ही एक बदमाश ने प्रमोद के सिर पर तमंचे की बट से वार कर दिया जबकि दूसरे ने सनी के पैर में चाकू मारकर घायल कर दिया। बाद में सोने-चांदी के जेवरों से भरा बैग और नकदी छीन ली। पिता-पुत्र को धमकाते हुए एक बदमाश ने उनकी बाइक छीन ली और दोनों रामपुर की ओर फरार हो गए। किसी तरह पिता-पुत्र शहजादनगर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। लाखों की लूट की सूचना पर पुलिस में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वाहनों की चेकिंग कराई गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। घायल सनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।