जीवनशैली
हाई हील्स खरीदते समय रहें सावधान, कम्फर्टेबल फुटवियर ही पहनें
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/Untitled-1-copy-10.png)
जीवनशैली : यदि आप हाई हील्स पहनने की शौकीन हों या फिर पहली बार पहनने जा रही हों, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। जरूरी यह है कि आप जो भी खरीदें वह आपके पैरों में कंफर्टेबल रहे और उसे पहनकर चलने में आपको किसी तरह की तकलीफ महसूस न हो। अगर आपकी हाई हील्स कंफर्टेबल न हो तो इसका नेगेटिव असर सिर्फ पैरों पर ही नहीं बल्कि पूरे शरीर पर देखने को मिल सकता है।