हाकी वर्ल्ड लीग: आस्ट्रेलिया ने भारत को 6-2 से रौंदा
एंटवर्प: क्रिस सिरिएलो की बेहतरीन हैट्रिक से विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया ने तूफानी प्रदर्शन करते हुये एशियाई खेल विजेता भारत को एफआईएच हाकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स में रविवार को 6-2 से रौंदकर लगातार चौथी जीत दर्ज करने के साथ पूल ए में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। आस्ट्रेलिया ने बेहद तेज गति से खेले गये इस मुकाबले में आधे समय तक 3-0 की बढ़त बना ली थी। आस्ट्रेलिया ने पूल ए में चौथी जीत के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया। भारत को दो जीत और एक ड्रा के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा । भारत पूल में सात अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा जबकि इससे पहले फ्रांस के साथ 2-2 का ड्रा खेलने वाला पाकिस्तान पांच अंकों के साथ तीसरे और फ्रांस (4 अंक) चौथे स्थान पर रहा। विश्व चैंपियन टीम की जीत में सिरिएलो ने 20 वें ,33 वें और 44 वें मिनट में गोल दागे जबकि अरान जालेवस्की ने आठवें ,जैमी ड्वेयर ने 14 वें और क्रिस गोवर्स ने 43 वें मिनट में गोल किये। भारत की तरफ से बीरेंदर लाकड़ा ने 34 वें और रमनदीप सिंह ने 51 वें मिनट में गोल किये।