हाजिर जवाब नाना पाटेकर का है आज जन्मदिन

बॉलीवुड के ग्रेट एंग्री यंगमैन नाना पाटेकर का आज जन्मदिन है. आज नाना पाटेकर ने अपने 66 साल भी पुरे कर लिए है. अभिनेता नाना पाटेकर का जन्म 1 जनवरी, 1951 को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मुरुद जजीरा में हुआ था. अभिनेता नाना पाटेकर की पर्सनल लाइफ के बारे में लोग कम ही जानते है. हमारे नाना की फिल्म अब तक छप्पन2 जो की 2015 में रिलीज हुई थी और यह फिल्म अब तक छप्पन जो की 2004 में आई थी का सीक्वल है. इन दोनों ही फिल्मो में हमे नाना का दमदार अभिनय देखने को मिला था.
‘एक मच्छर…. साला एक मच्छर आदमी को हिजड़ा बना देता है’
साल 1994 में रिलीज हुई ब्लाकबस्टर मूवी क्रांतिवीर में तो नाना पाटेकर ने एक से बढ़कर डायलॉग्स की झड़ी लगा दी थी। इसमें उनकी फांसी के समय उन्होंने यह डायलॉग बोला था… ‘आ गए!!! मेरी मौत का तमाशा देखने…’
1992 में आई तिरंगा मूवी में गुंडा स्वामी से लड़ते हुए एक पुलिस अधिकारी के रोल में नाना पाटेकर यह जानदार डायलॉग बोला… ‘अपना तो उसूल है… पहले लात, फिर बात उसके बाद मुलाकात’
नाना पाटेकर ने 1997 में आई गुलाम-ए-मुस्तफा में मूवी में एक गैंगस्टर के रोल में इस डायलॉग के साथ लोगों को खूब जोश दिला दिया… ‘बेहतर है तू अपना इरादा बदल दे, नहीं तो मैं तेरा नक्शा बदल दूंगा’।
क्रांतिवीर मूवी में नाना पाटेकर यह डायलॉग भी खूब पॉपुलर हुआ था… ‘ये मुसलमान का खून, ये हिंदू का खून.. बता इसमें मुसलमान का कौन सा, हिंदू का कौन सा… बता’
यशवंत मूवी में से ही नाना पाटेकर का यह डायलॉग आज तक लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है… ‘100 में से 80 बेईमान, फिर भी मेरा देश महान…’
क्रांतिवीर मूवी का यह डायलॉग सुनकर आज भी लोगों को पाकिस्तान पर गुस्सा आ जाता है… ‘साला अपने खुद के देश में सुई नहीं बना सकते और हमारे देश को तोड़ने का सपना देखते हैं’
तिरंगा मूवी का यह डॉयलॉग सुनकर दर्शकों को अपने दुश्मनों पर गुस्सा निकालने का खूब मौका मिलता है… ‘तुझे ऐसी मौत मारूंगा कि तेरी पापी आत्मा अगले सात जन्म तक किसी दूसरे शरीर में घुसने से पहले कांप उठेगी’