![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/10/loot-crime.jpg)
उत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीय
हाथरस में पशु कारोबारियों से 16.35 लाख लूटे
लखनऊ। हाथरस जिले की सिकंदराराऊ पैंठ से पशु खरीदने जा रहे गुलावटी, बुलंदशहर के छह पशु कारोबारियों को अलीगढ़ जिले के अकराबाद क्षेत्र में भाकरी मार्ग पर हथियारबंद बदमाशों ने लूट लिया। बुधवार तड़के 4.30 बजे सेंट्रो सवार पाच बदमाशों ने ओवरटेक कर पशु कारोबारियों की बोलेरो को रोक लिया। तमंचों के बल पर सभी को कब्जे लेकर इनकी तलाशी ली गई। पशु कारोबारियों के पास रखे 16.35 लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार हो गए। सूचना के करीब आधा घटा बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने आसपास इलाके में काबिंग की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका।