हाफिज सईद की धमकी के बाद दिल्ली समेत चार शहरों में अलर्
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेंत देश के चार बड़े शहरों पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि दिल्ली, बेंगलुरु, हैदरबाद और मुंबई को आतंकी निशाना बना सकते हैं। खुफिया एजेंसियों ने भीड़भाड़ वाले इलाकों और धार्मिक स्थलों पर एहतियात बरतने की चेतावनी दी है। दिल्ली में भी पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। गौरतलब है कि हाफिज सईद की धमकी के बाद इंटलीजेंस ब्यूरो ने यह अलर्ट जारी की है। हाफिज ने शुक्रवार को कश्मीर मसले का हल न निकलने पर भारत को बर्बाद करने की धमकी दी थी। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, स्पेशल सेल के एक डीसीपी ने सभी जिलों को आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर अलर्ट भेजा है। इस चिठ्ठी में उन पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के बारे में भी बताया गया है जो स्कूल, कॉलेज, मॉल या दूसरी जगहों पर हमला कर सकते हैं।