अन्तर्राष्ट्रीय

हाफिज सईद के परिवार को खर्च के लिए UNSC ने दी बैंक अकाउंट इस्‍तेमाल करने की इजाजत

मासिक खर्च के लिए पाकिस्तान ने हाफिज सईद को अपने बैंक खाते का प्रयोग करने की इजाजत मांगी थी। जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र की समिति ने आतंकी हाफिज सईद को अपने खाते का प्रयोग करने की इजाजत दे दी है। पाकिस्तान ने 15 अगस्त को यूएनएससी में एक पत्र दायर कर समिति से अपील की थी कि आतंकी हाफिज सईद, हाजी मुहम्मद अशरफ और जफर इकबाल को अपने खर्चों के लिए उनके बैंक खातों को प्रयोग करने की अनुमति दी जाए। जिसके बाद समिति ने यह फैसला लिया है।

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने 26/11 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड को विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। साथ ही हाफिज सईद की जानकारी देने के लिए लगभग 70 करोड़ रुपये ($10 मिलियन) का इनाम रखा है।

संयुक्त राष्ट्र की समिति ने अपने पत्र में कहा कि हाफिज सईद के बुनियादी खर्चों के लिए पाकिस्तान के अनुरोध पर कोई आपत्ति नहीं होने पर, चेयर ने अपील को मंजूरी दे दी है।

पाकिस्तानी सरकार द्वारा यूएनएससी प्रस्ताव का अनुपालन करते हुए हाफिज सईद के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए थे। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र से अनुरोध किया था कि हाफिज सईद को 1,50,000 पाकिस्तानी रुपये (लगभग 1,000 डॉलर) प्रयोग करने के लिए बैंक खातों का प्रयोग करने दिया जाए।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद समिति को लिखे पत्र में पाकिस्तान ने कहा है कि हाफिज सईद चार सदस्यों के परिवार का अकेला गुजारा चलाता है, इसलिए उसे बैंक खातों का प्रयोग करने दिया जाए।

पाकिस्तान ने यह कदम तब उठाया है जब वह सारी दुनिया में ढिढोरा पीट रहा है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठा रहा है। मई में, पाकिस्तान के आतंकवाद-रोधी विभाग ने हाफिज सईद और जमात-उद-दावा के शीर्ष नेताओं पर आतंकी वित्तपोषण के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया था। अधिकारियों ने सईद को गिरफ्तार भी कर लिया था।

Related Articles

Back to top button