अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्ड
हाफिज सईद ने कहा कि अमेरिका का ड्रोन पाकिस्तान की सीमा पर दिखाई दे तो उसे मार दें

एजेंसी/ इस्लामाबाद : लगता है आतंकियों को भारत और अमेरिका के बीच मित्रता पसंद नहीं आ रही है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा पर थे इस दौरान उन्होंने अमेरिका की यात्रा भी की। ऐसे में 26/11 के मुंबई हमले का आतंकी हाफिज सईद बौखला गया। हाफिज सईद ने भारत से दोस्ती को लेकर अमेरिका के खिलाफ शुक्रवार को जमकर जहर उगला।
हाफिज सईद ने इस्लामाबाद में पाकिस्तानी सेना से कहा कि वे अमेरिका का ड्रोन दिखने पर ही मार दें। जुमे की नमाज़ अता किए जाने के बाद हाफिज सईद ने बड़े पैमाने पर लोगों को संबोधित किया।
इस दौरान हाफिज सईद ने कहा कि भारत और अमेरिका, पाकिस्तान के विरूद्ध दुश्मनी में एक साथ हो गए हैं। उसने कहा कि यदि अमेरिका का ड्रोन पाकिस्तान की सीमा पर दिखाई दे तो उसे मार दिया जाए।