हाफिज सईद भारत पर बड़े हमले की साजिश कर रहा, दूसरे संगठनों से मिलाया हाथ
प्रतिबंध के बावजूद हाफिज सईद भारत में हमले की फिराक में है। एएनआई के मुताबिक, इसके लिए हाफिज ने भारत और अन्य जगहों पर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए दूसरे आतंकी संगठनों के साथ भी हाथ मिलाया है। जानकारी के अनुसार हाफिज टेरर फंडिंग और मनी लॉड्रिंग करने के लिए दूसरे आतंकी संगठनों से हाथ मिला रहा है। हाफिज सईद को हाल ही में गुजरांवाला पुलिस ने आतंकवादियों को फंडिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पेरिस की वित्तीय निगरानी संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की चेतावनी के बाद उसकी गिरफ्तारी की गई थी। एफएटीएफ के अनुसार पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है तो उसे ब्लैक लिस्ट में डाला जा सकता है। इसका मतलब अगर पाकिस्तान ब्लैक लिस्ट में शामिल हो जाता तो उसे आईएमएफ, विश्व बैंक, एडीबी, ईयू जैसी वैश्विक संस्थाओं से वित्तीय मदद मिलनी भी मुश्किल हो जाएगी।
एफएटीएफ द्वारा पाकिस्तान को जून 2018 में दूसरी बार ग्रे लिस्ट में डाल दिया गया था। इससे पहले उसे 2012 में इस लिस्ट में डाला गया था। पाकिस्तान पर आरोप था कि उसने आतंकियों को वित्तीय मदद देने और मनी लॉड्रिंग करने के लिए अपने जमीन का इस्तेमाल किया।
हाफिज सईद 2008 के मुंबई हमले का मास्टरमाइंड भी है। अमेरिका ने सईद को वैश्विक आतंकी घोषित किया है। उस पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ईनाम भी रखा गया है।