स्पोर्ट्स

हाफ्फेनहाइम, बर्लिन के मैच ड्रॉ

बर्लिन : यूरोपा लीग में हाफ्फेनहाइम और हेथा बर्लिन के मैच ड्रॉ रहे। हाफ्फेनहाइम का लुडोग्रेट्स और बर्लिन का ओसटेरसुंड के साथ खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। हाफ्फेनहाइम के पास पर लीग के नॉक-आउट दौर में प्रवेश का मौका नहीं है और लुडोग्रेट्स को ग्रुप-सी से अंतिम-16 दौर में प्रवेश के लिए एक ड्रॉ मुकाबले की जरूरत है। फिलिप ओचस ने 25वें मिनट में गोल कर हाफ्फेनहाइम का खाता खोला। पहले हाफ का समापन टीम ने 1-0 की बढ़त के साथ किया। लुडोग्रेट्स ने इसके बाद हाफ्फेनहाइम को दूसरे गोल का मौका नहीं दिया और वांडरसन की ओर से 62वें मिनट में दागे गए गोल के साथ मैच 1-1 से ड्रॉ कर लिया। इसके अलावा, एक अन्य मैच में सोटिरियोस ने पहला ने दूसरे हाफ में 58वें मिनट में गोल कर ओसटेरसुंड का खाता खोला। पेकारिक ने 61वें मिनट में बर्लिन के लिए गोल कर स्कोर बराबर किया। दोनों टीमों की ओर से इसके बाद कोई और गोल नहीं हुआ और इस प्रकार मैच 1-1 से ड्रॉ हो गया।

 

Related Articles

Back to top button