उत्तर प्रदेश

हारी मेयर प्रत्याशी बोली, प्रशासन ने नहीं किया सहयोग

लखनऊ में सीएम योगी आदित्य नाथ से मिल गिनाए हार के कारण
जल्द भाजपा प्रत्याशी की हार के कारणों को तलाश करने आएंगे आब्जर्वर

मेरठ : भाजपा की मेयर प्रत्याशी कांता कर्दम ने अपनी हार का ठीकरा पुलिस-प्रशासन पर भी फोडा है। इसकी शिकायत उन्होंने लखनउ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से भी की है। पत्रिका से हुई फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी हार में प्रशासन-पुलिस ने भी कहीं-न-कहीं एक कारण है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उन्होंने सीएम से मिलकर की है। उनका आरोप था कि बीएसपी के प्रत्याशी पति मतगणना के दौरान पूरे मतगणना स्थल में निर्भीक घूम रहे थे इतना ही नहीं उसके समर्थक और पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के पुत्र हाजी इमरान भी मतगणना स्थल पर फोन पर बाते कर रहे थे। जिसे रोकने की हिम्मत न तो प्रशासन ने की और न ही पुलिस ने। अपनी सरकार और अपनी पुलिस होते हुए भी विपक्ष इतना सब कुछ कर रहा था और आपने किसी को इसकी सूचना क्यों नहीं दी। इस पर मेयर प्रत्याशी कांता कर्दम का कहना था कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है।

हार की जांच को आएंगे आब्जर्वर- सीएम योगी आदित्य नाथ से मिलकर कांता कर्दम ने मेरठ में चुनाव के दौरान संगठन के किन लोगों ने उनका सहयोग किया और किन-किन लोगों ने उनसे किनारा किया। इसकी भी रिपोर्ट उन्होंने सीएम को सौपी। योगी आदित्य नाथ ने कांता कर्दम को भरोसा दिलाया और कहा कि इसकी पूरी तरह से जांच की जाएगी और यह देखा जाएगा कि किस-किस ने चुनाव में सहयोग नहीं किया। उन्होंने कांता कर्दम को आश्वासन दिया कि मतगणना के दौरान प्रशासन की भूमिका की भी जांच की जाएगी। मेरठ में मेयर प्रत्याशी हार के लिए जिम्मेदार कारणों की तलाश के लिए लखनउ से आब्जर्वर को भेजा जाएगा। जो यहां पर भाजपा प्रत्याशी के हार के कारणों की तलाश करेंगे। 

 

Related Articles

Back to top button