दस्तक टाइम्स/एजेंसी गुजरात: नडियाद। गुजरात में आरक्षण आंदोलन चला रहे हार्दिक पटेल के बेतुके बोल थम नहीं रहे हैं। शनिवार को उन्होंने कहा, ‘महात्मा गांधी यदि जीवित होते तो हाथ में लाठी के बदले गुप्ती जैसे हथियार लेकर फिरते रहते। राज्य की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल चौथी मंजिल से छलांग लगाएं तो भी पाटीदार आंदोलन बंद नहीं होगा। पाटीदारों को आरक्षण का लाभ मिलेगा तभी आंदोलन को विराम दिया जाएगा। ओबीसी दर्जे के लिए आंदोलनरत हार्दिक ने मध्य गुजरात के टीम्बा मुवाडा गांव में यह बयान दिया।
इसके पहले हार्दिक ने मध्य गुजरात के पाटीदारों से आरक्षण की अगुआई करने की अपील करते हुए महिलाओं से थाली-बेलन बजा कर आरक्षण की मांग को बुलंद करने का आह्वान किया। आंदोलन में मारे गए लोगों को शहीद बताते हुए कहा, ‘समय आने पर पाटीदार इसका बदला लेंगे।’ मुवाडा गांव में थोड़ी देर रुकने के बाद वे मध्यप्रदेश के रतलाम के लिए रवाना हो गए। वे यहां पाटीदार समाज की महापंचायत में शामिल होंगे।