राष्ट्रीय
हार्दिक पटेल का कोई पत्र नहीं मिला, किसी ने बताया भी नहीं: आनंदीबेन


हार्दिक पटेल ने सीएम को लेटर में और क्या लिखा…
– छह पेज के लेटर में हार्दिक ने लिखा है- “बीजेपी सरकार ने पहले पाटीदारों पर झूठे केस लगाए, अब वापस ले रही है। सरकार की हालत थप्पड़ मारकर माफी मांगने वाली कहावत जैसी हो गई है।”
– “लगता है, बीजेपी मुझे जेल में ही खत्म कर देगी। यदि बाहर निकाला तो बीजेपी को नुकसान होगा। बीजेपी का एडमिनिस्ट्रेशन अंग्रेजों के एडमिनिस्ट्रेशन को भी शर्मिंदा कर दे।”
पटेल बीजेपी की जागीर नहीं
– हार्दिक ने यह भी लिखा है, “पटेल बीजेपी की जागीर नहीं हैं, इसलिए हमारा दमन नहीं करें।”
– “हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आरक्षण की हमारी मांग का समर्थन करें, नहीं तो हमारा आंदोलन गुजरात के राजनीतिक दृश्य को बदल कर रख देगा।”