राष्ट्रीय

हार्दिक पटेल के पीछे की सीट पर जा बैठीं सोनिया गांधी

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद गुजरात के गांधीनगर में कांग्रेस ने जन संकल्प रैली कर चुनावी बिगुल फूंका. इस दौरान मंच पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई नेता धूप से परेशान होते दिखे. किसी ने अपना सिर रुमाल से ढंक लिया तो कोई कागज़ से धूप रोकता दिखा. सोनिया गांधी धूप से बचने के लिए अपनी जगह छोड़कर पिछली कुर्सी पर जाकर हार्दिक पटेल के बगल में बैठ गईं.

गांधीनगर में 32 डिग्री तापमान के बीच कई दिग्गज नेताओं के गर्मी से पसीने भी छूटे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने तो धूप से बचने के लिए सिर पर रुमाल रख लिया. वहीं, जन संकल्प रैली के दौरान कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और अम्बिका सोनी भी धूप से परेशान दिखाई दिए. अम्बिका सोनी ने तो सिर पर पल्लू रख लिया.

वहीं, रैली के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सक्रिय राजनीति में आने के बाद गुजरात में पहला भाषण दिया. उन्होंने कहा कि आज देश में जो रहा है उससे काफी दुख होता है, आपकी जागरुकता एक हथियार है. हमें चुनाव में फिजूल के मुद्दों से बचना चाहिए.

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भी बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हित के साथ समझौता कर राजनीति की जा रही है, उन्होंने कहा कि मोदी खुद पीड़ित बनने की कोशिश करते हैं लेकिन असली पीड़ित देश की जनता है.

CWC बैठक के दौरान एक और दिलचस्प नजारा देखने को मिला. साबरमती आश्रम में राहुल, सोनिया और मनमोहन जहां मंच पर बैठे दिखाई दिए. वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आम कार्यकर्ताओं के बीच बैठी दिखाई दीं.

बताया जा रहा है कि CWC बैठक के दौरान प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. वो पहली बार CWC की बैठक में शामिल हुई हैं. उन्होंने दावा किया कि इस बार सरकार कांग्रेस की ही बनेगी.

Related Articles

Back to top button