राष्ट्रीय

हार्दिक पटेल ने लगाया चुनाव आयोग आरोप

-कहा, भाजपा का अंग बन गया है आयोग

राजकोट : पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने चुनाव आयोग पर सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने बगैर इजाजत चुनावी जनसभा करने के आरोप में खुद के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर के बाद यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा, राजकोट की सभा के बाद चुनाव आयोग ने मुझ पर एफआईआर दर्ज की है। अब तो चुनाव आयोग भी बीजेपी का अंग बन गया है। हमने सभा कर के भला क्या गलत किया? हमने सभा के लिए प्रशासन की इजाजत भी ली थी, लेकिन बाद में उसे कैंसल कर दिया गया। चुनाव आयोग की तरफ से हार्दिक पटेल और उनके एक सहयोगी के खिलाफ बगैर अनुमति रैली करने के आरोप में शिकायत दर्ज हुई है। बुधवार को राजकोट में हार्दिक पटेल की महाक्रांति रैली थी, जिसके लिए पूरे जोर-शोर से तैयारी थी। हार्दिक के अनुसार, उन्हें जिला प्रशासन से रैली के लिए अनुमति भी मिली थी, लेकिन अंतिम समय में प्रशासन ने रैली को रद्द कर दिया। इससे पहले गांधीनगर में भी पुलिस ने बगैर अनुमति के रैली आयोजित कर कानून तोड़ने और शांति में खलल डालने के लिए हार्दिक पर मामला दर्ज किया था।

Related Articles

Back to top button