हार्दिक पांड्या ने अपने पिता को नींद से उठाकर दिया सबसे प्यारा तोहफा


पांड्या इंग्लैंड के थकाऊ दौरे से लौटने के बाद अपने पिता से मिलने गए। उन्होंने देर रात अपने पिता को नींद से उठाया और यह दृश्य देखने लायक रहा। घर लौटने के बाद जब हार्दिक ने अपने पिता को नींद से उठाया तो बेटे को देखते ही वह उसे गला लगा बैठे। दोनों कुछ सेकंड्स के लिए एक-दूजे के गले मिलते रहे। इसके बाद हार्दिक ने अपने पिता को गाल पर एक किस भी की।
पांड्या ने यह वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया हे, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। हार्दिक ने वीडिया का कैप्शन दिया है, तीन महीने के बाद पिता को देखा।
देखें वीडियो..
बता दें कि पांड्या ने पांच मैचों की सीरीज 10 विकेट और 184 रन के साथ समाप्त की। वह टीम इंडिया के साथ गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना नहीं हुए। उन्होंने पहले घर जाना उचित समझा और अब 18 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ मुकाबले से पहले वह टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। टीम इंडिया के लिए पांड्या का फॉर्म महत्वपूर्ण होगा क्योंकि टीम अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना वहां गई हैं।