नई दिल्ली : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-4 से करारी हार के बाद टीम इंडिया के चीफ कोच रवि शास्त्री की कड़ी आलोचना हो रही है। इसी साल भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी और अब नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे तथा अगले साल होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया के कोच पर बड़ी जिम्मेदारी है।
क्रिकेट विश्लेषकों और पूर्व कप्तानों ने कोच के उस बयान पर फिर सवाल उठाए हैं, जिसमें उन्होंने कहा था, कि मौजूदा भारतीय टीम पिछले 15 साल की बेस्ट टीम है। इस बीच क्रिकइंफो के चीफ एडिटर संबित बल ने कहा, खुद पर भरोसा करना अच्छी बात है, लेकिन खुद के प्रचार में ही फंस जाना अपनी हार है। मशहूर क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्ष भोगले ने कहा, भारत के ऐसे बहुत से मौके पास आए और टीम ने अच्छा प्रदर्शन भी किया लेकिन स्कोर 4-1 से इंग्लैंड के पक्ष में रहा। भारत उतना अच्छा नहीं रहा जितनी मेजबान टीम। विदेश में यह भारत की लगातार दूसरी सीरीज हार है। ओवल में खेले गए सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले शास्त्री ने कहा था, हमारी टीम की कोशिश दौरों पर अच्छा खेलना, चुनौती पेश करना और जीतना है। अगर आप पिछले तीन साल के प्रदर्शन को देखें तो हमने विदेशी धरती पर 9 मैच और 3 सीरीज (एक वेस्ट इंडीज और दो श्री लंका के खिलाफ) जीती हैं। मुझे नहीं याद आता कि पिछले 15-20 वर्षों में किसी और भारतीय टीम ने इतने कम वक्त में इस तरह का प्रदर्शन किया हो और उस दौरान कई महान खिलाड़ी खेला करते थे। उनके इस बयान पर पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कोच को अपरिपक्व बताया था। गांगुली ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा, इस तरह बातें करना अच्छा नहीं है। यह सिर्फ उनकी अपरिपक्वता दर्शाता है। वह कब क्या कह देते हैं, यह कोई भी नहीं जानता। गांगुली ने कहा, मैं नहीं चाहता कि हम उनके इस बयान पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने कहा, 1980 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज जीती थीं, साथ ही 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ भी सीरीज जीती। उन्होंने कहा, विदेशी दौरों पर बेहतर करने के लिए टीम को मैदान पर शानदार प्रदर्शन करना और मेहनत करनी होती है, न कि ड्रेसिंग रूम में बैठने और उस पर बातें करने से सुधार होता है। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली हालांकि सीरीज हार के बाद एक रिपोर्टर के सवाल पर भड़क गए। जब विराट से पूछा गया, क्या वाकई पिछले 15 सालों की यह सबसे बेहतरीन भारतीय टीम है| इस पर कोहली ने तमतमाते हुए कहा, आपको क्या लगता है| शास्त्री के मार्गदर्शन में टीम इंडिया 6 देशों के एशिया कप में खेलेगी जो टूर्नमेंट शनिवार से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाना है। विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है| वहीं उनकी जगह टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को दी गई है। खेल प्रेमियों की नजरें 19 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर टिकी हैं। इसके बाद टीम इंडिया वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी।
सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें