हार के बाद डु प्लेसिस बोले- भारत को उसके मैदान में हराना बेहद मुश्किल…
भारत के हाथों दक्षिण अफ्रीका को लगातार दो टेस्ट मैचों में कारारी हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने दूसरे यानी पुणे टेस्ट में प्रोटियाज को एक पारही और 137 रन से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। करारी हार के बाद मेहमान टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टीम इंडिया को सीरीज जीत का हकदार बताया। बता दें कि पहला टेस्ट भारत ने 203 रन से जीता था।
भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 601 रन बनाकर घोषित की जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 275 रन पर समेट दी। इसके बाद चौथे दिन चायकाल के बाद दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम फॉलोऑन करते हुए 189 रन पर सिमट गई।
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने स्वीकार किया कि भारत सीरीज जीतने का हकदार था। उन्होंने कहा, ‘भारत को स्वदेश में हराना बेहद मुश्किल है और रिकॉर्ड इसका गवाह है। हम जानते हैं कि उप महाद्वीप में आपकी पहली पारी महत्वपूर्ण होती है। अच्छे स्कोर से आपकी संभावना बन जाती है।’
डु प्लेसिस ने कहा, ‘जिस तरह से भारत ने बल्लेबाजी की, विशेषकर विराट का दोहरा शतक, इसके लिए काफी मानसिक मजबूती चाहिए। दो दिन तक मैदान पर फील्डिंग करने से आप थक सकते हो। खास तौर पर दूसरे दिन शाम को बल्लेबाज मानसिक रूप से कमजोर थे।’
टेस्ट मैच में स्पिनर के बजाय अतिरिक्त तेज गेंदबाज उतारने के बारे में उन्होंने कहा, ‘इस पिच के लिहाज से यह सही फैसला था। वर्नोन फिलैंडर और कागिसो रबाडा ने पहले कुछ दबाव बनाया लेकिन हमें एक और गेंदबाज की जरूरत थी जो दबाव बना सके। एक युवा तेज गेंदबाज (एनरिक नोर्तजे) जो पदार्पण कर रहा हो, उससे यह बहुत उम्मीद लगाना अनुचित है। भारत ने अच्छी गेंदबाजी की।’