टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
हार के बाद सदमे आए इंग्लैंड के कप्तान, सीरीज गवाने के लिए इन खिलाडिय़ों को बताया जिम्मेदार
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/Eoin-Morgan.jpg)
ब्रिस्टल । इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भारत के हाथें टी-20 सीरीज में हार के बाद कहा कि उनके बल्लेबाज निर्णायक मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाये। तीसरे टी-20 मैच में उनकी टीम ने 20 से 30 रन कम बनाए। उन्होंने कहा कि डेथ ओवरों में बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया था।
मोर्गन ने कहा, ‘हमने संभवत: 20 से 30 रन कम बनाए। वहीं 225 या 235 रन इस मैदान पर मुश्किल लक्ष्य होता। भारत कभी हमारी पकड़ से दूर नहीं था, पर हम विकेट हासिल नहीं कर पाये।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम ने रन गति बनाए रखी और फिर 16 वें या 17 वें ओवर में वे इस स्थिति में थे कि मैच हमारी पकड़ से दूर कर सकें जो निराशाजनक था, हालांकि हमें जेसन रॉय और जोस बटलर ने शानदार शुरुआत दिलाई और ऐसे में हम अगर प्रयास करते तो तकरीबन 220 रन बना सकते थे।’
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/mor.jpg)
इंग्लैंड ने बीच के ओवरों में 46 रन पर विकेट गंवाए, जिससे टीम की लय टूटी और डेथ ओवरों में भी टीम ने 14 गेंद के भीतर पांच विकेट गंवाए। वहीं भारत की ओर से रोहित शर्मा और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। । मोर्गन ने कहा, ‘पंड्या ने चीजों को सामान्य रखा। उन्होंने गेंदबाजी अच्छी लेंथ के साथ की जिससे हम बड़े शॉट नहीं खेल पाए। अच्छे विकेट और छोटे मैदान पर हमें इससे बेहतर करना चाहिए था। भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया जबकि हम नहीं दिखा सके।’
मोर्गन ने कहा कि इस सीरीज से टीम को काफी चीजें सीखने को मिली, जिसका फायदा उन्हें अब होने वाली एकदिवसीय सीरीज में मिलेगा। दोनो टीमें तीन मैचों की यह सीरीज खेलेंगी। साभार : एजेंसी