मनोरंजन
हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराए गए रणदीप हुड्डा, ऑपरेशन आज


सुल्तान के सेट पर रणदीप के साथ जो हुआ उसको देखकर वहां मौजूद लोग मौजूद एकबारगी तो डर ही गए। सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ की दिल्ली में चल रही शूटिंग के दौरान अभिनेता रणदीप हुड्डा रविवार शाम बेहोश हो गए।
रणदीप को रविवार देर शाम शूटिंग के दौरान अपेंडिक्स का दर्द उठा और वो बेहोश हो गए। इसके बाद देर तक वो दर्द से तड़पते रहे। उनको दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रणदीप पिछले कुछ समय से काफी व्यस्त हैं और वो एकसाथ तीन फिल्मों के लिए काम कर रहे हैं जिनमें पहली है ‘सरबजीत’, दूसरी उनकी सोलो फिल्म ‘लाल रंग’ और तीसरी ‘सुल्तान’।
रणदीप को दिल्ली को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और सोमवार शाम उनका ऑपरेशन किया जाएगा, फिल्म की प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है।