टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स
हालात कर रहे इशारा, इस बार लियोनेल मेसी होंगे फीफा 2018 के ‘सचिन तेंदुलकर’

अर्जेंटीना के कप्तान और दुनिया के दिग्गज फुटबॉलरों में शुमार लियोनेल मेसी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। 14 जून यानी आज से शुरू होने वाले फुटबॉल के महाकुंभ फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना की पूरी उम्मीदें इसी खिलाड़ी पर टिकी है।

बता दें कि क्लब के सचिव 56 वर्षीय उत्तम साहा ने कहा, ‘जिस तरह सचिन ने अपने करियर के अंतिम पड़ाव में साल 2011 का वर्ल्ड कप जीतकर सबकुछ हासिल किया, उसी प्रकार मैं जहां तक समझता हूं कि मेसी भी वैसा ही करेंगे।’ बता दें कि साल 1978 में जब अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, तब साहा ने एक टीम ‘अमरा’ बनाई थी और डिएगो मैराडोना को वह एक भगवान की तरफ मानते थे।
गौरतलब है कि मेसी ने अपने करियर में क्ल्ब के लिए लगभग ट्रॉफी जीती है, लेकिन अपने देश के लिए वह अब तक कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं, कई आलोचकों का तो यहां तक कहना है कि अर्जेंटीना की सफलता का पूरा दारोमदार स्टार खिलाड़ी मैसी के मैजिक पर ही टिका है।
बता दें कि 30 साल के मेसी के लिए शायद इस बार का फीफा वर्ल्ड कप आखिरी हो, क्योंकि बढ़ती उम्र की वजह से वह अगली बार का वर्ल्ड कप न खेल पाएं। इसलिए फैंस सहित तमाम लोगों कि निगाहें मेसी पर टिकी है कि वह इस बार अपने देश के लिए वर्ल्ड कप जीते। मालूल हो कि सचिन का भी साल 2011 का वर्ल्ड कप आखिरी वर्ल्ड कप था।