मनोरंजन

हालीवुड फिल्म में ब्रिटिश जासूस बनीं राधिका आप्टे

मुम्बई : फिल्म द वेडिंग गेस्ट से हॉलिवुड में डेब्यू कर चुकीं ऐक्ट्रेस राधिका आप्टे अब अपनी अगली हॉलिवुड फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इस फिल्म का नाम लिबरेट: अ कॉल टू स्पाई है। हाल में इस फिल्म का प्रीमियर एडिनबर्ग फिल्म फेस्टिवल में किया गया था। लीडिया डीन पिल्चर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में राधिका नूर इनायत खान नाम के किरदार को निभाती नजर आएंगी। राधिका ने अपने किरदार के बारे में बताया कि यह एक ऐसा किरदार है जिसमें एक शांतिवादी महिला युद्ध में फंसी हुई है। इस रीयल लाइफ किरदार के बारे में राधिका ने बताया कि नूर ब्रिटेन में जन्मी और रूस में रहने वाली ऐसी महिला थीं जिनकी मां एक अमेरिकन महिला और पिता एक भारतीय मुस्लिम थे।
दूसरे विश्व युद्ध के समय नूर ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर विंस्टन चर्चिल के एक खुफिया दस्ते की सदस्य थीं और उन्हें फ्रांस में जासूसी करने के लिए भेजा गया था। वहां उन्हें पकड़ लिया गया था लेकिन उन्होंने खुफिया जानकारी नहीं दी थी। अंत में कैद में ही नूर की मौत हो गई थी और मरने से पहले उनका आखिरी शब्द लिबरेट था। बॉलिवुड और हॉलिवुड में अंतर पूछे जाने पर राधिका ने कहा कि हॉलिवुड के लोग ज्यादा प्रफेशनल और पंक्चुअल हैं। वह समय से शूटिंग करते हैं और पेमेंट भी समय पर किया जाता है। बताया जा रहा है कि राधिका इसके बाद एक और हॉलिवुड फिल्म साइन करने जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button