फीचर्डराष्ट्रीय

हावड़ा स्टेशन ट्रेन में मिला जिंदा बम,सर्च ऑपरेशन जारी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
crude_bomb_found_howarh_station_23_09_2015कोलकाता. पश्चिम बंगाल में एक एक्सप्रेस ट्रेन में बम मिलने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हावड़ा स्टेशन पर फलकनुमा एक्सप्रेस से तीन संदिग्ध बैग मिले हैं। इनमें बम रखे होने की सूचना थी। एक जिंदा बम बरामद कर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस और बम स्क्वायड ने कोलकाता के हावड़ा स्टेशन पर इन संदिग्ध बैगों को ट्रेन से बाहर निकाला है। बम की सूचना से स्टेशन को खाली कराना पड़ा और लोगों में अफरातफरी का माहौल है। बम रखने वाले की तलाश की जा रही है।गौरतलब है कि करीब एक हफ्ते पहले राजस्थान के कोटा स्टेशन पर मुंबई जा रही राजधानी ट्रेन को बम की सूचना पर रोका गया था। ट्रेन की चेकिंग की गई लेकिन बम की सूचना महज अफवाह साबित हुई। वहीं, दो दिन पहले अजमेर शरीफ दरगाह में बम की सूचना थी, जो कि कोरी अफवाह निकली थी।

Related Articles

Back to top button