राष्ट्रीय
हावड़ा-मुंबई मेल के AC कोच में चोरी, चार बोगियों से 50 लाख का सामान गायब


हावड़ा-मुंबई मेल रात सवा 8 बजे हावड़ा स्टेशन से चलती है, यह ट्रेन सुबह 7:10 बजे बिलासपुर पहुंचती है। बिलासपुर पहुंचने के बाद जब यात्रियों की नींद खुली तब कुछ यात्रियों के सामान गायब थे। यात्री कुछ समझ पाते तब तक ट्रेन वहां से चल चुकी थी। यात्रियों ने आरपीएफ को घटना की सूचना दी, जांच में पता चला कि चार बोगियों में चोरी हो गई है। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पहुंची नाराज यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया।
रेलवे पुलिस ने रिपोर्ट लिख मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि चोरी जांजगीर से बिलासपुर स्टेशन के बीच हुई है। बताया जा रहा है कि 25 से ज्यादा यात्रियों का सामान चोरी हुआ है।